विधवा महिला से पासवर्ड पूछकर खाता से 8 लाख 40 हजार की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सक्ती। विधवा महिला से पासवर्ड पूछकर बैंक खाता से 8 लाख 40 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर से लाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार, जांजगीर थाना क्षेत्र के सिवनी निवासी नीलेश कुमार यादव ने विधवा महिला के घर आकर उसके पति से पुराना पहचान होने की बात कहते हुए आर. डी. खाता खोलने को कहा। आरोपी ने उसका मोबाइल मांग कर मोबाइल से पासवर्ड व एचडीएफसी बैंक का खाता व कोड पूछकर महिला के खाता से 8,40,715 रुपए को अन्य खाता में ट्रांसफर कर दिया । बाद में जब इसकी जानकारी महिला को हुई, तब उसके पैरों तले जमीन की खिसक गई। उसने तत्काल थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने टीम तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार किया, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार पर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. एच.एन. ताम्रकार, एस. एन. मिश्रा , आर. अरुण चंद्रा, शत्रुघ्न जांगड़े शामिल रहे।