छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर

सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत, 70 छात्र-छात्राएं रहे अव्वल

चांपा। सरस्वती शिशु मंदिर चांपा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा 2024 परिणाम उत्कृष्ट रहा। हाईस्कूल 10वीं व 12वीं में 70 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी, 29 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी एवं 01 छात्र तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त किए। इसमें सार्थक दुबे ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।

इसी तरह सुकीर्ति साहू 94.83 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, खुशबू देवांगन ने 93.50 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार खुशी पाण्डेय 93.17 प्रतिशत, कशिश सोनंत 91.17 प्रतिशत, मोक्षराज देवांगन 91 प्रतिशत, युवराज पाटिल 90.83 प्रतिशत, अन्नपूर्णा कंवर 90.33 प्रतिशत, भारती साहू ने 90.17 प्रतिशत एवं कृष्टि श्रीवास 89.83 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में 50 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी, 39 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी एवं 01 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त किए। जिसमें से दीपांशु साहू ने 92 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, तनिष्क देवागंन ने 89.20 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, राहुल देवांगन ने 87.00 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी प्रकार लेखा राठौर ने 86.00 प्रतिशत, निकिता चंद्रा ने 85.00 प्रतिशत, खुशीराम वीरवंश ने 84.60 प्रतिशत, हर्षिता देवांगन ने 82.40 प्रतिशत, दीपक देवांगन 82.00 प्रतिशत, डॉली देवांगन ने 81.40 प्रतिशत एवं साक्षी देवांगन ने 81.00 प्रतिशत अंक अर्जित किए। समस्त सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान कुमार देवांगन, सचिव शांतिकुमार साने, कोषाध्यक्ष गोपीचंद बरेठ, प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप, प्रधानाचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य हटरी रविषंकर गबेल, विद्यालय  व्यवस्था प्रमुख विजय कुमार देवांगन, परीक्षा प्रमुख रामदुलारे प्रजापति, प्रचार प्रमुख, पुरूषोत्तम देवांगन सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं आचार्य परिवार ने सभी उत्तीर्ण को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।