छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

सेजेस हसौद की बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, 10वीं की छात्रा खुशबू निराला ने 87.76 प्रतिशत के साथ बनाया विद्यालय में प्रथम स्थान

सक्ती। हसौद स्वामी आन्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय का कुल औसत परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा।विद्यालय के मेधावी छात्र – छात्राओं ने 10 वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में विशेष योग्यता के साथ उत्कृष्ट अंक अर्जित कर माता – पिता सहित
विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। विद्यालय स्तर में कक्षा 10 वीं की छात्रा खुशबू निराला ने 87.83% नरेंद्र कुमार सोनवानी 82.76% रत्ना कश्यप 81.33% कृतिका दिव्य 80.69% रीमा दीपाली साहू 77% तुलसी खटरजी 73.83% पियूष निराला 73.5% करुणा साहू 73.5% गोपाल साहू 72.16% राहुल साहू 71.5% संदीप पटेल 70.67% तथा अन्य छात्र छात्राएं प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए इसी तरह 12 वीं में अंजली जायसवाल 73.8% अंक साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन से विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों को बधाई तथा शुभकामना दी। परीक्षा प्रभारी विश्वजीत सिंह, अभिषेक पांडेय, वैशाली गौरहा, आयुष दुबे, तथा व्याख्याता प्रियतमा मिंज , निमिषा कंवर, प्रेमलता बर्मन, कामेश निषाद मिलाप सिंह मल्होत्रा, क्रीड़ा धिकारी सोहन यादव, ग्रंथपाल किरण साहू तथा विद्यालय परिवार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।