छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

दि आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस शिविर 21 मई से चांपा में, जीवन जीने की कला पर किया जाएगा फोकस

जांजगीर चांपा। अंतर्राष्ट्रीय संस्था दी आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम् पूज्य सतगुरु श्री श्री रविशंकर जी के अवतरण दिवस के अवसर पर 06 दिवसीय हैप्पीनेस शिविर का आयोजन चांपा में स्थानीय जगन्नाथ स्वामी सत्संग हॉल, गोल्ड पैलेस, लोहार पारा चांपा में  21 से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमे मुख्य स्वरूप से जीवन जीने की कला के तहत प्रशिक्षार्थियों को योग, ध्यान, प्राणायाम और ज्ञान चर्चा के साथ, दिव्य पवित्र सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया जाएगा। प्रशिक्षक भोलेश्वर सोनी ने बताया कि, सुदर्शन क्रिया के नियमित अभ्यास से विचारो की शुद्धि और विकारों से मुक्ति तथा स्वस्थ एवं सुखी जीवन जीने के, सभी लोगो को पवित्र सुदर्शन क्रिया सीखना और नियमित अभ्यास करना आवश्यक है। द्वितीय प्रशिक्षक सुनील सोनी ने बताया कि, वर्तमान समय में जीवन के भागदौड़ में जन सामान्य के जीवन में मानसिक और शारीरिक कठिनाइयां एवं सभी चुनौतियों का सहजता पूर्वक सामना करते हुए उत्साह पूर्वक जीवन जीने के लिए, यह शिविर और पवित्र सुदर्शन क्रिया बहुत ही लाभदायक है। शिविर की तैयारी में जुटे सभी सेवा भावी सदस्य उत्साह पूर्वक आम जनों से घर – घर सम्पर्क करते हुए, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सेवा दे रहे है। आयोजक दल में मुख्य रूप से मनोज मित्तल, कान्ति भूषण राठौर, श्रीमती श्वेता राठौर, सुशांत चौधरी, श्रीमती मीरा चौधरी, रौनक गुप्ता, श्रीमती गीता गुप्ता, राजेन्द्र जायसवाल, कृष्ण कुमार देवांगन, राकेश देवांगन, श्रीमती कमिलनी देवांगन, श्रीमती कीर्ति सोनी, डॉ.एस. सी.साहू, श्री कन्हैया कंसारी, संजय धामेचा, पंकज रॉय, श्रीमती पूनम रॉय, नारायण स्वर्णकार, डॉ.लक्ष्मीप्रियम स्वर्णकार, सुश्री कमला सोनी, जी ने संयुक्त रूप से बताया कि जीवन जीने की कला शिविर का आयोजन 21 मई से प्रारम्भ होकर 26 मई तक होगा, जिसमे प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक क्लास लगाया जाएगा, इस शिविर में 18 वर्ष के ऊपर सभी महिला/ पुरुष, अपना अग्रिम पंजीयन कर शामिल हो सकते हैं, हैप्पीनेस प्रोग्राम को अत्यंत सहजता और सरलता पूर्वक जीवन जीने का आधार बताते हुए , स्थानीय जनों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए अपील किया है।