खरसियाछत्तीसगढ़

शीतला नगर हमालपारा में अष्टप्रहरी श्री हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ का समापन आज

खरसिय। श्री हरि संकीर्तन अष्टप्रहरी नाम महायज्ञ का आयोजन हमालपारा महिला समिति के द्वारा किया जा रहा है, जिसमे 24 घंटे का श्री हरि नाम संकीर्तन संगीतमय गाकर और नाचकर बाहर आये हुये कलाकारों द्वारा पूर्ण किया जायेगा

हमालपारा खरसिया में शीतला मंदिर के सामने दिनांक 19.5.2024 को सुबह 9.00 बजे कलश यात्रा के बाद 2.00 बजे दिन से श्री हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ प्रारंभ हुआ जो दिनांक 20.5.2024 तक अष्टप्रहरी श्री हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ चलेगा,उसके बाद पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा,जिसमें पंडित मिनकेतन पांडा,पंडित संजय कर, पंडित नरोत्तम दास इस अष्टप्रहरी महायज्ञ को संपन्न कराएंगे। इसमे बाहर से कलाकारों को बुलाया गया है जो श्री हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ में बारी बारी अपनी भक्तिमय प्रस्तुति दें रहे हैं।मृदंग के थाप के साथ हरे रामा हरे कृष्णा नाम संकीर्तन के धुन मे भक्त भी झूम रहे हैं।जिसमें उडिसा से राधा माधव संकीर्तन पार्टी,सहदेव पाली कीर्तन पार्टी, छाता मुरा कीर्तन पार्टी,दीवान मुडा कीर्तन पार्टी के द्वारा भक्ति मय प्रस्तुति दी जा रही है।कार्यक्रम के आयोजन में हमालपारा महिला समिति अध्यक्ष किरण पटेल,गायत्री कश्यप,व्यंजना तिवारी,नर्मदा महंत,मनीषा ठाकुर,मधु वर्मा इन महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किया है।