खरसियाछत्तीसगढ़

संकुल केंद्र कोंडतराई के सभी विद्यालयों में 20 मई से 30 मई तक समर कैंप का आयोजन

खरसिया। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र कोंडतराई के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 20 मई से समर कैंप का आयोजन प्रारम्भ हो गया है जो अनवरत 30 मई तक जारी रहेगा। सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक चलने वाले इस समर कैंप में स्कूली बच्चे स्वस्फूर्त होकर उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि शासन के मंशानुरूप और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूरे राज्य के स्कूलों में 20 से 30 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी तारतम्य में जिले के उच्चाधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी आर जाटवर, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक मनोज अग्रवाल के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र कोंडतराई के प्राथमिक शाला कोंडतराई, कुशवाबहरी, गढकुर्री, केराझर, परसदा और नवीन परसदा, माध्यमिक शाला कोंडतराई कुशवाबहरी, परसदा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में 20 मई से समर कैंप का आयोजन प्रारम्भ हो गया है जो अनवरत 30 मई तक चलेगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकुल प्राचार्य एस आर भगत और सभी विद्यालयों के प्रधान पाठकों, शिक्षकों के द्वारा पहले दिन जिला कार्यालय द्वारा प्राप्त कैलेंडर अनुसार गतिविधियां कराई गई, आगे भी उसी के अनुसार समर कैंप में गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सम्मिलित की गई है। बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों जैसे चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध लेखन, गणित से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियों, पहाड़ा याद कराना, कहानी लेखन, हस्त लिपि लेखन (हिंदी एवं अंग्रेजी), कर्सिव राइटिंग, नृत्य, इंडोर गेम जैसे चेस, चाइनीस चेकर, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, मिट्टी के खिलौने बनाना, कागज से फूल बनाना, योगा, प्राणायाम, पेंटिंग, रंगोली, व मेहंदी, अपने गांव शहर के ऐतिहासिक स्थलों से परिचय जैसे गतिविधियों के साथ-साथ अपने स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है। संकुल शैक्षिक समन्वयक जनेश्वर खरे ने बताया कि यह कैंप पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। इसमें विद्यालय में अध्ययनरत पहली से दसवीं कक्षा के बच्चे सम्मिलित होकर के सतत विकास की प्रक्रिया में सहभागी बनकर लाभ ले सकते हैं। इस नौ दिवसीय समर कैंप को लेकर पहले दिन बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। संकुल केंद्र कोंडतराई के सभी विद्यालयों में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पालकगण और समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।