खरसियाछत्तीसगढ़

कच्ची शराब बिक्री करने के मामले में खरसिया पुलिस ने 9 लोगों से जब्त की 225 लीटर शराब, जब्त 200 बोरी महुआ लहान को किया गया नष्ट

खरसिया। स्थानीय पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान छोड़ दिया है। कच्ची शराब के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। उनके कब्जे से 225 लीटर महुआ शराब और 200 बोरी महुआ लहान जब्तकिया है।

खरसिया पुलिस शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कर्रानारा बरगढ़ में दबिश दी। यहां कुछ लोग अपने घर के पीछे बाडी में अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब का निर्माण कर बिकी कर रहे है। सूचना पर अलग अलग टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई। पुलिस ने आरोपी जमनी बाई पति स्व. कन्हैया उरांव, साखन पिता रघु उरांव, पारो बाई उरांव पति स्व. परदेशी उरांव, बुन्दर लाल उरांव पिता स्व.लहरू, पंचराम उरांव पिता जेठूराम उरांव,  कौशिल्या उरांव पति पंचराम उरांव के कब्जे से अलग अलग जरीकेन डिब्बा में भरी 225 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब निर्माण करने का एल्युमिनियम बर्तन गंज 25 नग जप्त किया गया। आरोपी अपनी बाडी में करीब 200 बोरी महुआ लहान छिपाने तथा मिलने पर नष्टीकरण किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 59 (क) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनू कुमार देवांगन उनि संजय नाग चौकी प्रभारी खरसिया सउनि राजेश दर्शन, म.प्र.आर. सरोजनी राठौर आर. 55 सत्यनारायण सिदार आर. योगेश साहू, आर. रामभजन राठिया, आर. रमेश बरेठ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।