छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

शिक्षिका ने अपने घर पर लगाया समर कैंप, छात्रों की रचनात्मक गतिविधि देखने पहुंचे बम्हनीडीह बीईओ

चांपा। गर्मी की छुट्टी में छात्रों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनमें निहित प्रतिभाओं को तराशने समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल द्वारा अपने घर पर ही 25 दिवसीय समर कैंप  संचालित की जा रही है।

समर कैंप में प्रतिदिन अनेक थीम पर आधरित गतिविधि एवं कौशलों से बच्चो को अपना हुनर निखारने का अवसर मिल रहा है। शुक्रवार को बीईओ एमडी दीवान स्वैछिक समर कैंप देखने उनके निवास पहुँचे और 41 बच्चों की उपस्थिति देख प्रसन्न हुए।  उनके द्वारा  अनेक विषयों पर आधरित थीम में बनाये गए मॉडलों का अवलोकन कर उनसे चर्चा की। उन्होने बच्चों से अनेक विषयों पर सवाल किए, जिनका बच्चों ने सही जवाब दिए। समर कैंप में बच्चो ने स्वच्छता पर आधरित नाटक प्रस्तुत किया, जिसकी बीईओ ने सराहना की। बच्चों ने अपने बनाये ट्रेफिक रूल के बारे में उन्हें बताया और उसका फॉलो भी कराया। समर कैंप में प्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीईओ ने बच्चों को ऐसे  रचनात्मक कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया और उनसे कहा कि समर कैंप में जो सीख रहे है। वैसे ही हमेशा रचनात्मक गतिविधि से स्कूल में भी जुड़कर अध्यापन करना है। उन्होंने कहा कि बम्हनीडीह विकासखंड का पहला समर कैंप है जो 25 दिवसीय है। कैंप की सराहना करते हुए उन्होंने कहा ऐसे प्रयास से निश्चित ही बच्चो की प्रतिभा सामने आती है और उनका। कौशल विकास होता है। समर कैंप के बारे में ममता जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन बच्चों की रूचि समर कैंप को लेकर बढ़ रही है। बच्चों में रूचि बढ़ाने एवं उन्हें अनेक माध्यमों से कैंप में जोड़ा जा रहा है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और अपनी प्रतिभा को सामने ला रहे है। उन्होंने बताया कि पूरे 25 दिन अनेक थीम पर आधारित गतिविधिया करायी जाएगी। समर कैंप में शैक्षणिक गतिविधिया भी कराई जा रही है।

41 बच्चे समर कैंप में शामिल
शिक्षिका द्वारा अपने घर पर संचालित समर कैंप के आज 41 बच्चे उपस्थित थे। गर्मी के बावजूद बच्चों के  उत्साह  में कोई कमी नही है। सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक समर कैंप में रहकर अपना हुनर निखारने में लगे है।