
खरसिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायगढ़, हिंडाल्को सी.एस.आर.यूनिसेफ टीम एवं पावना प्रोजेक्ट टीम के तत्वाधान में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया था ग्राम कोड़केल गांव में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्य आयुक्त पुरु
षोत्तम अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट बखला सर जिला सहायक संचालक स्वर्णकार सर के मार्गदर्शन में जिला सचिव विकाश कुमार तिवारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट जितेन्द्र कुमार डनसेना, सहायक जिला संगठन आयुक्त स्काउट रामाधार चौधरी, जिला सयुक्त सचिव संतोष कुमार गुप्ता स्काउटर रामधन मलाज गाईडर क्रीसेंसिया कुजूर के साथ लगभग 100 स्काउट्स एवं गाइड्स ने सहभागिता दी। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से कोडेकेल गांव एवं आस पास के ग्रामीणों को जागरूक करने एवं सेनेटरी पैड के इस्तेमाल करने एवं इसका मटका एंसिनीटर के द्वारा इसको डिस्पोज करने की व्यवस्था करने के लिऐ लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, रेड डॉट, भाषण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया।