खरसियाछत्तीसगढ़

यूथ आइकॉन, प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया

0 नए विधायक कार्यालय के उद्घाटन समारोह मे शामिल हुए हजारों भाजपा कार्यकर्तागण

खरसिया। यूथ आइकॉन,माटी पुत्र, प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह,उमंग के साथ मनाया गया। ओपी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने का तांता सुबह से ही लगा रहा। ओपी को जन्मदिन की बधाई देने आज पूरा शहर पोस्टर बैनर से पाट दिया गया। ओपी के जन्मदिन के दिन ही स्टेशन समीप नए कार्यालय में प्रवेश के साथ यह आम जनता के लिए लोकार्पित किया गया। नए कार्यालय में शहरवासी ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ पड़े।।

प्रेरणा स्त्रोत यूथ आइकॉन ओपी चौधरी के 42 वे जन्मदिन पर नए विधायक कार्यालय में बधाई देने वालो में रायपुर संगठन के पदाधिकारी विधायक प्रदेश के सभी जिले से समर्थक रायगढ़ मंडल मोर्चा महिला मोर्चा युवा मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी सरिया, लोईग, जामंगाव, पुसौर, सरिया, धर्मजयगढ़, सारंगढ़, लैलूंगा खरसिया से समर्थक शामिल हुऐ। वही सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियां प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य लोगो ने अपने लाडले विधायक को जन्मदिन पर स्नेहिल बधाई दी। उसके बाद नए विधायक कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के बाद ओपी ने नए कार्यालय में प्रदेश भर से आए समर्थको ज़िले भर से आए कार्यकर्ताओं की भेंट स्वीकार की।

अंचल के अनेक नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी

खरसिया अंचल से मुख्य रुप से महेश साहू, कमल गर्ग, सतीश अग्रवाल, अमित साहू, पीतांबर महंत, टिकेश डनसेना,पुरुषोत्तम पटेल,नूतन पटेल, ओमप्रकाश डनसेना,अरूण डनसेना, भुवनेश्वर सिदार, दीपक यादव,खेम साहू, बलदेव कुर्रे, रमेश राठौर, दयाशंकर दर्शन, जय डनसेना,आलोक कबूलपुरिया, यश मंत्री, राजेश चौहान, जगबंधु महंत, संत दास महंत, परीक्षित डनसेना, राजकुमार छत्तर, यादव समाज से मान साय यादव, पंचराम यादव, चूड़ामणि यादव, हुकुम सिंह यादव आदि ने ओपी को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई व शुभकामनाएं दी। ओपी ने अपने चाहने वालों के बधाई व शुभकामनाएं पाकर बहुत ही अभिभूत हुए, ओपी ने नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा यह कार्यालय आम जनता को समर्पित है जिले भर से आई जनता इस कार्यालय मे आकर न्याय पा सकती है। रायगढ़ को विकास की बुलंदियों तक पहुंचा कर वे इस माटी का कर्ज उतारेंगे। रायगढ़ की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है वे हर पल उसमे खरा उतरेंगे। शहर वासियों से बधाई पाकर ओपी अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके।रायगढ़ वासियों से मिले प्यार की उन्होंने सराहना करते हुए कहा उनके जीवन का कण कण लोक कल्याण के लिए समर्पित रहेगा।