छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बिजली कटौती से त्रस्त हथनेवरा के ग्रामीणों ने दी चेतावनी, सप्ताह भर में नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगा उग्र प्रदर्शन

कोसमंदा। विद्युत वितरण केंद्र सारागांव से विद्युत सप्लाई की लचर व्यवस्था से प्रभावित सभी गांवों के लोग काफी परेशान है। लगातार रात-रात भर बिजली कटौती से त्रस्त हथनेवरा के ग्रामीणों ने एक राय होकर कनिष्ठ यंत्री सारागांव व मुख्य डिवीजन ऑफिसर चांपा के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से सुधार करने की मांग की। अन्यथा उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में मुख्य रूप से जर्जर केबलों को बदलने व हथनेवरा के लिये अलग से फिडर बनाने की मांग शामिल है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि तुफान सिंह  चंदेल, घनश्याम सिंह क्षत्रिय,  भाजयुमो मंत्री सियाराम केंवट, पवन सिंह, नोरेन्द सिंह, विनय सिहं, गोलू पटेल, लालू, एशवंत  सिंह, भुपेन्द सिंह, जितेन्द सिंह, त्रिलोक सिंह,  युवराज सिंह, ब्रजेश सिंह, आदर्श सिंह सहित गांव के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।