
खरसिया। विहान योजना की महिला समूह के दीदीयो से सांसद राधेश्याम राठिया की पत्नी निंद्रावती राठिया कृषि सखी,पशु सखी,सक्रिय महिला,के सदस्यों की क्लस्टर समीक्षा बैठक में शामिल हुई और महिला समूह के दीदीयो को समूह में जोड़ने एवं समूह के माध्यम से आजीविका को बढ़ाने और गांव की विकास अपने क्षेत्र की विकास को आगे बढ़ाने के लिए सभी समूह के दीदीयो से आग्रह किया। ग्राम पंचायत सराईपाली मे विहान योजना की महिला समूह की दीदियों कृषि सखी, पशु सखी, सक्रिय महिला, समूह के सदस्यों की कलस्टर समीक्षा मीटिंग मे शामिल हुईं और महिला समूह के दीदियों क़ो सभी महिलाओ क़ो समूह मे जोड़ने एवं समूह के माध्यम से आजीविका क़ो बढ़ाने और सभी क्षेत्रो मे दीदियों क़ो एक जुट होकर आगे बढ़ने और गांव की विकास अपने क्षेत्र की विकास क़ो आगे बढ़ाने हेतू सभी समूह के दीदियो से आग्रह किया गया |
