छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
फोरलेन सड़क निर्माण की मिट्टी से पानी निकासी अवरुद्ध, खेतो में भर जाता है पानी, दो वर्षों से नही हो पाई है प्रभावित क्षेत्रों में फसल

सुरेश कुमार यादव
कोसमंदा। एक ओर यह मार्ग लोगो की सुविधा दे रही है तो कई क्षेत्रों में पानी निकासी की जगहों पर मिट्टी डालने से पानी जाम हो रहा है। खेत तालाब का रूप ले ले रहा है।
ऐसा ही नजारा कोसमन्दा के भादरा खार स्थित मल्लू राठौर ईट भट्ठा के पास देखने को मिल रहा है। शिकायतकर्ताओ ने बताया कि पूर्व नहर से सिंचित क्षेत्र होने के कारण पानी परत दर परत खेतो से नीचे उतरता था। धान के मामले में सोना उगलता था। जब से NH 149B यहाँ गुजरा है पानी निकासी नही होने से खेतों में पानी भर जाता है। शिकायत के बाद पल्ला टालने के लिये पाइप लगाया गया है वह भी काम का नही है। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि पिछले दो साल से पानी भरने के कारण उनकी फसल नही हो पाई है। शासन समय रहते इस ओर ध्यान दे नही तो भूखे मरने की नौबत आ पड़ेगी।