कोसमंदा गांव में भोजली महोत्सव व प्रतियोगिता के लिए गेंहूं का किया गया वितरण

सुरेश कुमार यादव@कोसमंदा। ग्राम पंचायत कोसमन्दा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जय माँ दुर्गा सेवा संस्थान द्वारा भोजली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है ।इसके लिए युवा जनपद सदस्य संजय रत्नाकर की सहयोग से गेहू का वितरण किया गया है।
प्रथम इनाम 1251 रुपये ,शील्ड,मेडल व प्रशस्ती,द्वितीय 1051 रुपये शील्ड ,मेडल व प्रशस्ति पत्र,तृतीय इनाम 751 रुपये शील्ड,मेडल व प्रशस्ती पत्र,चतुर्थ, इनाम 551रुपये शील्ड,मेडल व प्रशस्ती पत्र,पांचवा इनाम 351 रुपये शील्ड,मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।इसके अतिरिक्त 10 अन्य विजेताओ को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 51 रुपये मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ की पारम्परिक त्योहार मितान त्योहार के रूप में प्रसिद्ध भोजली आधुनिक युग मे विलुप्त के कगार पर आ चुकी इसी को बनाये रखने के लिये जय माँ दुर्गा सेवा संस्थान द्वारा गांव के उत्साही युवको को साथ लेकर बचाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिये महिलाओ को जागृत करने के लिये गेहू का वितरण ईनाम आदि की ब्यवस्था हर वर्ष रखा जाता है।
