सेजेस हसौद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, साइकिल योजनान्तर्गत 9वीं कक्षा के छात्राओं को वितरण किया गया साइकिल
जांजगीर चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद में 15 अगस्त गुरुवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । मुख्य अतिथि निर्मल सिन्हा, पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य, जिला जांजगीर चांपा, विशिष्ट अतिथि शिवम जायसवाल, अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति, सेजेस हसौद, विशिष्ट अतिथि लोकेश साहू, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा जिला सक्ती विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने भारत माता, सरस्वती माता तथा महापुरुषों के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात मुख्य अतिथि निर्मल सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित अतिथिगण, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गा कर भारत माता वन्दना किया गया। मुख्य अतिथि के आसंदी से निर्मल सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत को स्वतंत्र कराने में हमारे वीर सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया जिसके कारण आज हम स्वतंत्र भारत में उन्मुक्त होकर कानून के अधीन स्वतंत्र जीवनयापन कर रहे हैं। हमें वीर सेनानियों के योगदान से सीख लेनी चाहिए ताकि हम सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के काम आ सकें। विशिष्ट अतिथि शिवम जायसवाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। लोकेश साहू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। सेजेस विद्यालय हसौद के प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस साल 15 अगस्त की थीम है ‘विकसित भारत’. इस थीम का मुख्य उद्देश्य है प्रधानमंत्री द्वारा साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने को साकार करना है। अन्य अतिथियों एवं सेजेस हसौद के व्याख्याताओं में अरूण कुमार जायसवाल, विनय रात्रे, धजाराम लहरे ने भी शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। छात्राओं ने देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों के द्वारा कक्षा नवमी के छात्राओं को शासन की महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजनान्तर्गत सायकल वितरण किये गये। कार्यक्रम का संचालन सेजेस हसौद के व्याख्याता मिलाप सिंह मल्होत्रा ने किया। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।