छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री एवम जिला जांजगीर-चांपा के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के क्षेत्रीय जूडो, कुरास, ताइक्वांण्डो, कराते खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे

0 सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करने वाले खिलाड़ी बनते है सर्वश्रेष्ठ : ओपी चौधरी

चांपा। तिलभाण्डेश्वर बालकल्याण समिति चांपा द्वारा संचालित स. शि. म. उ. मा. वि.चांपा में विद्याभारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. के संयोजत्कव में क्षेत्रीय जूडो/कुरास /ताइक्वांण्डो/कराते खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, समापन समारोह के मुख्य अतिथी छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री एवम जिला जांजगीर-चांपा के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी, विशिष्ट अतिथी डॉ देवनारायण साहू, प्रान्त संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रशेखर देवांगन प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे मंचासीन अभ्यागतो में विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन व्यवस्थापक डॉ. शाति कुमार सोनी, एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप थे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ में माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात स्वस्तिवाचन के साथ
अतिथीयों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विजयी प्रतिभागी इसके बाद अखिल भारतीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे । इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल भावनात्मक होता है – एथलीटों, कोचों और दर्शकों के लिए। उत्साह, उत्तेजना और घबराहट से लेकर डर, उदासी, क्रोध और निराशा तक कई भावनाएँ महसूस की जाती हैं। भावनाएँ व्यवहार को संचालित करती हैं और अक्सर यह तय करती हैं कि आप प्रतियोगिता में खिलाडी के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं। एक उच्च प्रदर्शन करने वाला खिलाडी बनने के लिए, आपको अपनी भावनाओं को समझने और प्रबंधित करने की आवश्यकता है ताकि वे आपके प्रदर्शन में बाधा डालने के बजाय आपकी मदद करें।अपनी ताकत को समझना और उनका उपयोग कैसे करना है, विकास की मानसिकता अपनाना, अपनी भावनाओं का रणनीतिक रूप से उपयोग करना और धैर्य विकसित करना, ये सभी मानसिक दृढ़ता, आशावाद, प्रेरणा और लचीलापन बनाने में योगदान करते हैं। मैं अपने प्रत्यक्ष अनुभव से जानता हूँ कि सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करने से खिलाडी पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ सकता है और हम में सर्वश्रेष्ठता आ सकती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रशेखर देवांगन ने कहा कि खेल खेलना जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को एकजुट करता है और एक दूसरे से जुड़ाव, सहयोग और दोस्ती की भावना को बढ़ावा देता है। वे एक दूसरे से जुड़ाव, साहचर्य और समर्थन के अवसर प्रदान करते हैं। कौशल का विकास, नेतृत्व, संचार, अनुशासन और लचीलापन, खेल से मिलने वाले जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सीख हैं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एस डी एम नीरनिधि नंदेहा, भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चाम्पा, चाम्पा तहसीलदार पुलकित साहू, चंद्रकिशोर श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर, इंजिनियर रवि पाण्डेय रवीन्द्र कुमार सरॉफ प्रधानाचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय, रविशंकर गबेल, विजय देवांगन, परिचय मिश्रा, अशोक शर्मा, संजय यादव, नरोत्तम पटेल, बजरंग दास कंसारी, ऋचा राज, रामफल केंवट, गजानंद कश्यप, संतोष जब्बल, दीपक कन्नौजे, सभी प्रतिभागी भैया-बहन के साथ-साथ सरस्वती सेवा मण्डल चांपा के पदाधिकारी, आचार्य बन्धु भगिनी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ललिता तिवारी एवं आभार प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप द्वारा किया गया । उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख शुभांशु मिश्रा ने दी।

Leave a Reply