छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल को बाल रक्षक प्रतिष्ठान ने भारत शिक्षण सेवा रत्न सम्मान पत्र से नवाजा

जांजगीर चांपा जिले के शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल से सम्मानित व राष्ट्रीय शिक्षा रत्न से सम्मानित व ग्लोबल टीचर चयन समिति सदस्य नई दिल्ली को बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र ने भारत शिक्षण सेवा रत्न सम्मान पत्र से सम्मानित किया यह सम्मान पत्र कमजोर समुदाय के बच्चे को शालेय शिक्षा की धारा में लाने, गरीब बच्चे ,घुमंतू बच्चे, शाला त्यागी बच्चे, ईट भट्ठियों पर परिवार के साथ रहने वाले बालक, रेस्टोरेंट ,होटल, खेत परिसर में असंख्य बालक काम करते हैं, ऐसे बच्चे को खोज कर, सर्वे कर शाला प्रवेश अभियान चलाकर कार्य किए थे जिसमें कुछ बच्चे तहसील रोड चांपा से प्राप्त हुआ था जिसको अलग-अलग विद्यालय में प्रवेश दिलवाया गया था शिक्षण पेशा आनंदमय बनाने व विद्यालय को साज-सज्जा, कलरफुल कर सरकारी स्कूल की तस्वीर बदलकर बाल अधिकार दिलाने के उनके कार्यों को ध्यान में रखकर और बच्चों को शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराया जिस कारण से बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के सेक्रेटरी श्री नरेश जे.वाघ व्दारा भारत शिक्षण सेवा रत्न सम्मान पत्र से राष्ट्रीय सम्मान पत्र देकर जायसवाल जी को सम्मानित किया | सम्मानित होने पर समस्त शिक्षक गण में हर्ष व्याप्त है|