छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

फर्जी केसीसी लोन मामले में न्यायालय जाएगा शिकायतकर्ता, विभागीय कार्रवाई से असंतोष, सेवा सहकारी समिति चांपा में सामने आया था मामला

जांजगीर-चांपा। सेवा सहकारी समिति सिवनी चांपा में फर्जी केसीसी लोन निकालकर हजम करने के मामले में तत्कालीन समिति प्रबंधक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई थी। जबकि कोआपरेटिव बैंक चांपा की  जांच में दोषी पाए गए तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित कर्मचारियों को अभयदान दे दिया गया था। इस पूरे मामले में प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध शिकायतकर्ता अब न्यायालय जाने की तैयारी में है।

आपकों बता दें कि हाल ही में सेवा सहकारी समिति सिवनी चांपा में फर्जी केसीसी लोन का मामला सामने आया था। इसमें तत्कालीन समिति प्रबंधक ललित देवांगन को पद से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई थी। जबकि जांच में सेवा सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित बैंक के कुछ कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया था। लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। कार्रवाई के नाम पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक का यहां से ट्रांसफर बस किया गया था। लेकिन इस कार्रवाई से शिकायतकर्ता आशीष राठौर सन्तुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि विभागीय मिलीभगत के चलते दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं गई, जबकि इस मामले में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाना था। उनका कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई नाकाफी है, जिसके चलते उन्हें अब न्यायालय से ही न्याय मिल सकता है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वो शीघ्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

Leave a Reply