छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

भूविस्थापितों को नौकरी दो की मांग को लेकर चरणबद्ध बेमियादी हड़ताल शुरू, विधायक ने दिया आंदोलन को अपना समर्थन

जांजगीर चांपा। मड़वा ताप विद्युत कामगार एवं भू-विस्थापित श्रमिक संघ, एटक जिला – जांजगीर – चांपा छत्तीसगढ़ द्वारा भूविस्थापितों को नौकरी दो की मांग को लेकर चरणबद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया।

इस आंदोलन को अपना समर्थन देने आज क्षेत्रीय विधायक  ब्यास कश्यप शामिल हुए। विधायक ने मंच में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित के इस आंदोलन में उनका साथ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भू-विस्थापितों को नौकरी देने का मुद्दा उठाते रहे हैं और आगे भी विधानसभा सत्र में यह मुद्दा जोर से उठाया जाएगा। इस दौरान सुधीर यादव, रघुनंदन सोनी, श्याम कुमार बरेठ, लोचन, राजेश शुक्ला, आशा सोनी, नसीम बानो, जानकी पटेल, रानू वैष्णव, अनुराधा शुक्ला, नवधा बरेठ, हितराम साहू, रथ राम निर्मलकर, महेश महंत सहित विभिन्नजन संगठनों के साथी भी उपस्थित रहें।