विजयदशमी उत्सव पर निकला RSS का पथ संचलन, हुई शस्त्र पूजन, अनुशासन के साथ पूर्ण गणवेश में नजर आए स्वयंसेवक, पद संचलन के दौरान स्वयंसेवक राष्ट्र एकता का दे रहे थे संदेश
जांजगीर चांपा। चांपा से लगें ग्राम सिवनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बम्हनीडीह खंड का विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का आयोजन किया गया, पथ संचलन के दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बता दें कि कार्यक्रम में आरएसएस के डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवर और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और ध्वज वंदना के साथ उन्हें नमन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। हाथ में दंड और पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक अनुशासित रूप से चलते हुए क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों से पद संचलन करते हुए राष्ट्र एकता का संदेश दे रहे थे।
दरसअल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन का सिवनी गांव के हाई स्कूल मैदान में आयोजन हुआ. संचलन में करीब 300 से अधिक स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए सिवनी गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरे. वहीं, घोष (आरएसएस का बैंड) की स्वर लहरियों ने ग्रामवासियों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान विभिन्न मोहल्ला वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी उत्सव को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है. इसके बाद पथ संचलन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए देश में एकता और अखंडता का संदेश देते दिखे. इससे पहले स्वयंसेवकों ने वर्ष भर चलने वाले शारीरिक कार्यक्रम दंड, योग, सूर्य नमस्कार, नियुद्ध और घोष का प्रदर्शन भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राधेश्याम सोनी, और वक्ता लोमश साहू भारतीय कुष्ट निवारक संघ ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में बारीकी की से जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया, देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही शस्त्र पूजन का महत्व भी बताया।