छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराज्य एवं शहररायपुर

मीटर रीडरों ने बेमियादी हड़ताल का लिया निर्णय, विभिन्न मांगों पर द्विपक्षीय वार्ता नहीं होने से मीटर रीडर्स आक्रोशित

जांजगीर-चांपा। मीटर रीडरों की विभिन्न मांगे लंबित होने के कारण पहले ही स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ 1 से 5 नवंबर तक सांकेतिक कामबंद हड़ताल पर था तो वहीं महासंघ की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। इस वजह से महासंघ 6 नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है।

छग राज्य पावर कंपनी लिमिटेड उप संभाग नैला जोन ग्रामीण के सहायक यंत्री को दिए पत्र में स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ ने कहा है कि मीटर रीडर्स की विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंध निदेशक वितरण कंपनी से द्विपक्षीय वार्तालाप के लिए समय देने का अनुरोध किया गया था, लेकिन प्रबंध निदेशक की ओर से कोई जवाब नहीं आया। इसके चलते सभी मीटर रीडर छग राज्य पावर कंपनी के अध्यक्ष को लिखित में सूचना देकर 1 से 5 नवंबर तक सांकेतिक काम बंद हड़ताल किया गया। इसके बाद भी प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई, जिससे नाराज महासंघ ने 6 नवंबर से बेमियादी काम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि मीटर रीडर्स सदैव शांतिपूर्ण तरीके से अपनी विभिन्न मांगों को वितरण कंपनी के प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत करते आए हैं। लेकिन हर बार मीटर रीडर्स को निराशा ही हाथ लगी है। सदैव से नियमों का हवाला देकर मीटर रीडरों के साथ अन्याय किया जा रहा है। मीटर रीडर्स द्विपक्षीय वार्ता के जरिए हल निकालने को तैयार है, लेकिन वार्तालाप में वितरण कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा राज्य नीति आयोग, विद्युत नियामक आयोग, राज्य श्रम विभाग तथा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर से एक प्रतिनिधि मौजूद हो, ताकि व्याप्त समस्या का सही तरीके से निवारण हो सके। इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।