छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला परिषद में हुई किसान हित को लेकर विभिन्न चर्चा

जांजगीर चांपा।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जांजगीर चांपा जिला कार्यालय कामरेड मुकेश वोहरा भवन भोजपुर चांपा  में किसानों की बैठक हुई, जिसमें किसान हित पर चर्चा हुई।

बैठक में आये किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी, जिसे लेकर अखिल भारतीय किसान सभा जाँजगीर चाम्पा के जिला परिषद ने गंभीरता से चर्चा और विचार किया। साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई के लिए मौके पर जाकर अधिक संज्ञान लिया जायेगा एवं समाधान के लिए शासन-प्रशासन को अवगत कराने एवं न्याय दिलाने का किसानों को आश्वासन दिया।  बैठक में संतुदास महंत, केराराम मन्नेवार, मुकेश वोहरा, बसंत कुमार साहू, राजकुमार कौशिक (जिला सचिव किसान सभा). बिहारी लाल कर्ष, कन्हैया लाल गोड़, सम्मेलाल गोड़, राजू गोड़, देवराज गोड़, बाबूलाल गोड़, तुलसी गोड़, मुन्ना गोड़, हेमलाल गुइयाँ, खोलबहरा मन्नेवार, दिनेश साहू सहित 24-25 किसन साथी उपस्थित रहें।