छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

लायंस स्कूल चांपा में वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन, बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

जांजगीर चांपा। लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल चांपा में शनिवार 21 दिसम्बर को वार्षिकोत्सव ‘संस्कृति 2024’ का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद अधिकारी आई.ए.एस. सहायक कलेक्टर एवं विशिष्ट अतिथि लायन रामप्रपन्न देवांगन अध्यक्ष लायंस क्लब चांपा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल की।

समारोह में वाईस चेयरमेन लायन डॉ. के. पी. राठौर, सचिव लायन डॉ. वाय. के. शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी लायन बजरंग अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल के अलावा लायंस स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. भी मंचस्थ थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद अधिकारी एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार से लायंस क्लब के सदस्यों ने तथा बैज लगाकर सम्मान स्काउट एण्ड गाईड विद्यार्थियों ने किया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. ने स्वागत भाषण दिया। लायंस क्लब शिक्षण समिति के सचिव लायन डॉ. वाय. के. शर्मा, विशिष्ट अतिथि लायन रामप्रपन्न देवांगन, चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल की शानदार उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों की सराहना की। समारोह के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद अधिकारी का जीवन परिचय कार्यक्रम प्रभारी लायन बजरंग अग्रवाल ने दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या वही होती है जो आपको विनम्र बनाती है, गुरू का सम्मान करना बच्चों का प्रमुख कर्तव्य है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के लिए स्कूल को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिव कुमार यादव, श्रीमती एम. वारियर, श्रीमती ममता थवाईत एवं सहायक स्टॉफ रोहित कश्यप, रामबाई यादव को मुख्य अतिथि द्वारा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब शिक्षण समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि लायन रामप्रपन्न देवांगन का श्रीफल तथा कौसेय शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों के उद्बोधन पश्चात् शाला के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कत्थक नृत्य, पंजाबी नृत्य, बंगाली नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य, गरबा नृत्य, गिद्धा नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुति दी। उपस्थितों ने विद्यार्थियो की प्रस्तुति की करतल ध्वनि से सराहना की। वार्षिकोत्सव का संचालन शिक्षिका जया अग्रवाल एवं कक्षा 12वीं के छात्र डिकेश देवांगन ने संयुक्त रूप से तथा अंत में आभार प्रदर्शन लायन बजरंग अग्रवाल ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, लायन संतोष कुमार सोनी, लायन नारायण सोनी, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन नंदकुमार देवांगन लायन उत्तम प्रकाश देवांगन, लायन बैजनाथ देवांगन, लायन विनोद अग्रवाल, लायन डॉ. व्ही. एन. बिरथरे, लायन संगीता अग्रवाल, लायन डॉ. शरद बिरथरे, लायन मोहन गुलाबानी, लायन डॉ. जी. पी. दुबे, के अलावा बड़ी संख्या में स्कूल के अध्यापक तथा अध्यापिकाएँ, छात्र-छात्राएँ और उनके परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply