छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

साइबर सेल पर भ्रष्टाचार के आरोप, गुम मोबाइल लौटाने के लिए मांगे जा रहे पैसे …

जांजगीर-चांपा। जिले की साइबर सेल टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित का कहना है कि गुम हुए मोबाइल की खोजबीन के बाद उसे लौटाने के नाम पर साइबर टीम खुलेआम पैसों की मांग कर रही है।

पीड़ित का कहना है कि जब कोई व्यक्ति मोबाइल गुम होने की शिकायत करता है, तो साइबर टीम उसकी लोकेशन ट्रेस कर मोबाइल खोज निकालती है। लेकिन जब मोबाइल मिल जाता है, तो टीम पीड़ित को ऑफिस बुलाकर यह कहती है कि फोन किसी दूसरे राज्य में मिल रहा है, जिसे लाने के लिए खर्चा देना होगा।  नाम न छापने की शर्त पर एक पीड़ित ने बताया कि उसने किसी अन्य के माध्यम से साइबर टीम को जानकारी दी, लेकिन प्रभारी ने मोबाइल नही मिलने की बात कही। जब प्रार्थी ऑफिस पहुँची तो उनका मोबाइल ऑफिस के अलमारी में था लेकिन देने से इनकार कर दिया और उन्हें किसी पत्रकार से फोन कराने की बात कही और बिना मोबाइल लौटाए भगा दिया गया।

पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद लौटा मोबाइल – 25 फरवरी को जब पत्रकार इस मामले की जांच के लिए साइबर सेल पहुंचे, तो पाया कि गुम मोबाइल ऑफिस की अलमारी में सुरक्षित रखा गया था। जब प्रभारी पारस पटेल से इस बारे में सवाल किया गया, तब जाकर मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

Leave a Reply