छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
महाशिवरात्रि पर्व पर हथनेवरा गांव के NH49 रोड़ के समीप भंडारे का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु भंडारे में पहुंचकर कर रहे प्रसाद ग्रहण

जांजगीर चांपा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बम्हनीडीह ब्लाक अंतर्गत हथनेवरा गांव के NH49 रोड़ समीप में आज युवाओं द्वारा सार्वजनिक रूप से भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भंडारे में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।आज क्षेत्र में जगह जगह भक्तिमय माहौल में शिव भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए भगवान शिव की आराधना कर रहे है। कार्यक्रम में हथनेवरा के नवनिर्वाचित सरपंच दुष्यंत सिंह चंदेल भी पहुंचे और आयोजन समिति के सदस्यों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सद्भावना बढ़ती है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और युवाओं के प्रयासों को सराहा।स्थानीय लोगों ने भी इस भंडारे में बढ़-चढ़कर भाग लिया और युवाओं के प्रयासों की प्रशंसा की।
