छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मड़वा पावर प्लांट में गैस रिसाव व फायर से बचाव के लिए हुआ जिला स्तरीय मॉक एक्सरसाइज

जांजगीर चांपा। अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य ताप विद्युत उत्पादन इकाई मड़वा जांजगीर में सीबी आर एन  /सीएस एस आर एवं क्लोरीन गैस रिसाव व फायर से बचाव के संबंध में जिला स्तरीय mock  एक्सरसाइज किया गया| इस अवसर पर अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल,जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी जांजगीर सुश्री योग्यता साहू  ,जिला आपदा राहत  शाखा प्रभारी आर के तंबोली, मड़वा पावर प्लांट के चीफ  इंजीनियर श्री कोसरिया , NDRF कटक बटालियन के नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन  व पावर प्लांट के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे|

Leave a Reply