पहलगाम के आतंकी हमले में मृतात्माओं को शहीद स्मारक में दी गई श्रद्धांजलि, शहर निकाला कैंडल के साथ मौन जुलूस

चांपा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर्यटक स्थल में हुए आतंकी हमले में मृतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लायंस चौक से शहीद स्मारक थाना चौक चांपा तक कैंडल एवं मौन जुलूस निकाला गया।
इसमें भाजपा जिला महामंत्री पुरूषोतम शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत, न.पा.पार्षद महेंद्र तिवारी, टीकम कंसारी, अमरनाथ सोनी, गणेश श्रीवास, जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश मोदी, चैंबर ऑफ कॉमर्स से राजन गुप्ता, धीरज सोनी,मुस्लिम समाज से सलीम मेमन,सामाजिक संगठन से पवन यादव, देवांगन समाज से मंगल चंद देवांगन, नंद कुमार देवांगन, शैलेन्द्र देवांगन, लव देवांगन, संजय, मनोज, अधिवक्ता संघ से गोपीचंद बरेठ, भीमन थवाईत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, पीआईएल से वी.राजू,स्टेशन क्षेत्र से राजेंद्र यादव एवं चांपा के विभिन्न संगठनों से एवं संप्रदायों से गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इस आतंकी हमले की साजिश में शामिल लोगों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की गई ।