पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

चांपा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लीनेस क्लब चांपा द्वारा बरपाली चौक, डागा कालोनी में लीनेस अध्यक्ष कल्याणी केसरवानी निवास के समक्ष एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित एरिया ऑफिसर-2 लीनेस अणिमा प्रसाद ने गहरे दुःख और आक्रोश के साथ कहा-
“आतंक के इस नृशंस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। देश का प्रत्येक नागरिक आज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। यह समय एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त संदेश देने का है।”
पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस चित्रलेखा चंदेल ने कहा “यह हमला मानवता के मूल मूल्यों पर हमला है। हम अपने स्तर से शांति और एकता के लिए प्रयास करते रहेंगे और ऐसे कृत्यों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।”
डॉ. शरद बिरथरे पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट्स, ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकी ताक़तों की घोर निंदा की।
लीनेस संगीता अग्रवाल पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने कहा-
“ऐसे हमलों से देश की आत्मा को ठेस पहुँचती है, पर भारतवर्ष की एकता अखंडता को कोई खंडित नहीं कर सकता।”
क्लब अध्यक्ष लीनेस कल्याणी केसरवानी ने कहा “हमें अपने विचार और कर्म दोनों से यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंक के विरुद्ध हमारी आवाज़ बुलंद रहे।”
कोषाध्यक्ष लीनेस डॉ कुमुदिनी द्विवेदी ने कहा “हम शहीदों को नमन करते हैं और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मैं भारतवासियों से अपील करती हूं कि वह एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त भारत की आवाज को बुलंद करें।
इस अवसर पर लीनेस क्लब की अनेक सदस्याएं गीता मोदी, रज्जी भाटिया, ममता अग्रवाल सचिव,संगीता तिवारी, वीणा साहू, निर्मला अग्रवाल, डॉ. इन्दु साधवानी, डॉ. धनेश्वरी जागृति, श्रीमती जायसवाल, संजू अग्रवाल सहित अन्य बहनों की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह जानकारी लीनेस डॉ कुमुदिनी द्विवेदी ने दी हैं।