क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
फेसबुक में पहचान हुई, फिर आंखे चार हुई, बात शादी और फिर शारिरिक संबंध के बाद आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

जांजगीर चांपा। फेसबुक में प्यार हुआ, फिर मिलन और आखिरकार युवक ने शारिरिक संबंध बनाकर शादी करने से इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पामगढ़ पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे से पहचान हुई। दोनों फेसबुक में एक दूसरे से घण्टों बातचीत करने लगे। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया। फिर उसने शादी से इंकार कर दिया। तब पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 64 (2) (M) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार अंचल को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।