छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सात दिवसीय निःशुल्क एक्युप्रेशर वाइब्रेशन, सुजोक, नेचुरल चिकित्सा शिविर का समापन, लायंस क्लब चांपा का आयोजन

चांपा। लायंस क्लब चांपा द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क एक्युप्रेशर वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल, चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस भवन चांपा में 21 से 27 अप्रैल तक किया गया है। इसका उद्घाटन समारोह 27 अप्रैल को लायंस स्कूल भवन चांपा में हुआ था। इसमें राजेश अग्रवाल, जोन चेयरमेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं मेल्विन जोन्स के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं मार्ल्यापण कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल एवं लायंस पदाधिकारी का पुश्पहार से स्वागत किया गया। 21 से 27 अप्रैल तक एक्युप्रेशर वाइब्रेशन, सुजोक, नेचुरल, चिकित्सा शिविर में अनेक रोगों का ईलाज किया गया।

शिविर में मोटापा, ब्लड प्रेसर, शुगर, पेट का रोग, मस्सा, बावासीर, सरवाईकल दर्द, पुराना दर्द, जोड़ों का दर्द, साईटिका, लकवा, घुटनों का दर्द, आँख, कान, नाक की बीमारी, दमा, लम्बाई बढ़ना, मानसिक परेशानी(डिप्रशन) आदि रोगों का ईलाज बिना दवाई के उपरोक्त प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया गया। सात दिनों तक नियमित उपचार किया गया।

इस शिविर में एमडी गोरधन चौधरी एवं एमडी भोमराज चौधरी सहित उनके सहयोगी टीम जोधपुर (राजस्थान) द्वारा ईलाज किया गया। उक्त शिविर में 125 नागरिकों ने उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया।

मुख्य अतिथि लायन राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक्युप्रेशर वाइब्रेशन, सुजोक, नेचुरल, चिकित्सा शिविर पद्धति काफी पुरानी पद्धति है और इससे रोगों का उपचार काफी अच्छा होता है। इस अवसर पर उन्होंने लायंस क्लब चांपा को भी शिविर के आयोजन पर प्रसंशा की। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गनर्वन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल ने भी शिविर के आयोजन पर लायंस क्लब चांपा को बधाई दी।

एमडी गोरधन चौधरी ;डक्ण् प्द ;।बनण्द्ध एवं एमडी भोमराज चौधरी ने एक्युप्रेशर वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल, चिकित्सा शिविर के संबंध में लोगों को जानकारी दी एवं कहा कि इस शिविर में गंभीर से गंभीर बिमारियों का ईलाज भी संभव है।
अध्यक्ष रामप्रपन्न देवांगन ने एमडी गोरधन चौधरीएवं एमडी भोमराज चौधरी सहित उनकी सहयोगी टीम को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। समापन समारोह में अध्यक्ष रामप्रपन्न देवांगन, सचिव संतोश सोनी, डॉ. व्ही. के. अग्रवाल (पीडीजी), जोन चेयरमेन राजेश अग्रवाल, डॉ. के.पी. राठौर, विनोद अग्रवाल के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक तथा शिक्षक/शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। ये जानकारी लायंस क्लब के सचिव संतोश कुमार सोनी ने दी।

Leave a Reply