छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
दीप्ति साहू ने किया गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन, 10वीं की परीक्षा में गांव में अव्वल

चांपा। ग्राम पंचायत कुरदा के कबीर चौंक निवासी शांतिलाल साहू एवं श्रीमती अमृतबाई साहू के पोती कुमारी दीप्ती साहू ने कक्षा 10 वीं में 89 % 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ग्राम कुरदा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय चांपा का नाम रोशन की है। कुमारी दीप्ति साहू शुरू से ही मेधावी छात्रा है। कुमारी दीप्ति साहू ने अपनी सफलता का श्रेय पिता लक्ष्मी नारायण साहू एवं माता दिव्या साहू और प्राचार्य निखिल मसीह के अलावा पूरे स्कूल स्टाफ को दी है। उनकी सफलता से ग्राम कुरदा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय चांपा में खुशी की लहर है।