CRIME NEWS। हृदयविदारक त्रासदी: घरेलू कलह ने ली तीन जिंदगियां, युवक ने पत्नी-बेटे की हत्या कर खुद की भी ली जान

बांदा, उत्तर प्रदेश:
बांदा जिले के अतर्रा कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह से त्रस्त एक युवक ने अपनी पत्नी और चार माह के बेटे की नृशंस हत्या कर खुदकुशी कर ली। यह घटना अतर्रा के आजाद नगर मोहल्ले में गुरुवार रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा शनिवार दोपहर तब हुआ जब कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़ने पर भीतर जितेंद्र (23), उसकी पत्नी गौरा (20) और चार माह के मासूम बेटे बाबू के शव मिले। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि अहमदाबाद से लौटा जितेंद्र ने पहले पत्नी का गला रेत कर हत्या की, फिर बेटे की गला दबाकर जान ली और अंत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कमरे की हालत और बिखरा सामान इस ओर इशारा करता है कि गौरा ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए संघर्ष किया। मौके से खून से सना चाकू और अन्य साक्ष्य भी बरामद हुए हैं।
मृतका की मां ममता ने दामाद पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस को मृतक का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने सास और ससुर पर झूठे केस में फंसाने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, सीओ प्रवीण यादव के अनुसार, मौके से कोई नोट नहीं मिला, बल्कि जितेंद्र ने मोबाइल पर अपने भाई को संदेश भेजा था, जिसे अब जांच में लिया गया है।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
