
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भीषण टक्कर में 17 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें सभी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इस दुर्घटना में 11 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तात्कालिक रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर गौरव सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। साथ ही, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना अत्यधिक तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण हुई बताई जा रही है ।इस घटना ने न केवल राजधानी को, बल्कि पूरे प्रदेश को शोकाकुल कर दिया है।