क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

सट्टा खाईवाली में बीजेपी पार्षद नंदू लालवानी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई से खुला सट्टा रैकेट

रायपुर। राजधानी से सटे तिल्दा नेवरा इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीजेपी पार्षद नंदू लालवानी को सट्टा खाईवाली के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह मामला करोड़ों रुपए के सट्टे से जुड़ा है।

जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की रकम से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, हिसाब-किताब और रिकॉर्ड मिले हैं, जो इस पूरे नेटवर्क की गहराई को दर्शाते हैं। पूछताछ में नंदू लालवानी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और सटोरी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो कथित तौर पर पैनल सट्टा चला रहा था।

गौरतलब है कि सितंबर 2023 में भी सट्टे की रकम को लेकर मारपीट की एक घटना सामने आई थी, जिसमें नंदू लालवानी का नाम प्रकाश में आया था। उस समय भी उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ जारी है और क्राइम ब्रांच पूरे सट्टा नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।