क्राइमदेश- विदेश

गैंगरेप केस: सोशल मीडिया पर वायरल हुए न्यूड वीडियो के साथ युवती के साथ सामूहिक दरिंदगी, 6 आरोपी फरार


उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक भीषण गैंगरेप मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। किरतपुर क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छह दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार किया और उसका न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 10 मई की रात उसके मंगेतर के सामने ही आरोपियों ने इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। 

क्या है पूरा मामला? 
– घटना की तारीख और समय10 मई, रात करीब 10 बजे। 
– स्थान: गांव के खेतों के पास। 
– पीड़िता का बयान: युवती अपने मंगेतर से बात कर रही थी, तभी नितिन कुमार, लवीश, बाली और तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे। 
-आरोपियों की हरकत: मंगेतर को पीटकर बंधक बनाया गया, फिर युवती के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया गया। 
– वीडियो बनाना और धमकी: आरोपियों ने घटना का अश्लील वीडियो बनाया और पीड़िता को डरा धमकाकर फरार हो गए। 

पुलिस की कार्रवाई 
इस मामले में किरतपुर थाना ने युवती की शिकायत पर IPC की धारा 376D (गैंगरेप), 323 (मारपीट), 504 (अपमान) और IT Act के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार  ने बताया कि नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेज की गई है। 

वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें 

पीड़िता ने डर के मारे घटना की शुरुआत में किसी को नहीं बताया, लेकिन आरोपियों द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद मामला सार्वजनिक हो गया। यह घटना यूपी में महिला सुरक्षा  पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। 

समाज और कानून के सामने चुनौती 
– महिलाओं की सुरक्षा: ग्रामीण इलाकों में अकेले महिलाओं का सुरक्षित रहना चुनौतीपूर्ण। 
– साइबर क्राइम: अश्लील वीडियो बनाकर फैलाना अब आम होता जा रहा है। 
– न्याय की मांग: पीड़िता को त्वरित न्याय मिलना जरूरी, ताकि ऐसे मामलों में अपराधियों को सबक मिले।