देश- विदेश

भारत में अब सिर्फ ₹50 में मिलेगी बीयर! टैक्स में 75% तक की कटौती, व्हिस्की भी होगी सस्ती

नई दिल्ली: बीयर प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब भारत में ब्रिटेन से आयात की जाने वाली बीयर की कीमतों में भारी गिरावट आने वाली है। दरअसल, भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत ब्रिटिश बीयर पर लगने वाला आयात शुल्क 150% से घटाकर 50% कर दिया गया है।

इस बदलाव के चलते, पहले जो बीयर ₹200 में मिलती थी, वह अब महज ₹50 में उपलब्ध हो सकती है। यानी बीयर की कीमतों में 75% तक की कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

स्कॉच व्हिस्की भी होगी सस्ती

FTA समझौते के तहत सिर्फ बीयर ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की पर भी आयात शुल्क घटाया गया है, जिससे इसकी कीमतें भी पहले के मुकाबले काफी कम होंगी।

क्या है समझौते में खास:

यह समझौता 6 मई को पूरा हुआ।

ब्रिटिश बीयर पर अब कम टैक्स देना होगा, जिससे कीमतें गिरेंगी।

ब्रिटेन से आयातित वाइन को इस लाभ से बाहर रखा गया है।

वाइन को ‘बहिष्कृत सूची’ में रखा गया है, यानी इस पर कोई शुल्क रियायत नहीं मिलेगी।

इस समझौते से न सिर्फ शराब प्रेमियों को राहत मिलेगी, बल्कि अन्य ब्रिटिश उत्पादों पर भी शुल्क में कमी की उम्मीद की जा रही है।