छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

प्रवीण सोनी के निवास स्थान पर जाकर भाजपा नेताओं ने स्व.रामचरण सोनी गुरुजी को दी श्रद्धांजलि

चांपा। 15 मई को छत्तीसगढ़ हाथकरघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार एवं भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत कोरबा स्थित प्रवीण सोनी के निवास स्थान जाकर उनके दिवंगत पिता स्व.रामचरण सोनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए.एवं गरुण पुराण का श्रवण भी किए .

ज्ञात हो कि गुरुजी के नाम से जाने , जाने वाले चांपा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता के रुप शुमार 93 वर्षीय रामचरण सोनी का 9 मई को निधन हो गया .वे उम्र के अंतिम पड़ाव मे कोरबा स्थित अपने छोटे पुत्र प्रवीण सोनी के पास रह रहे थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली थी .
भाजपा नेताओं से चर्चा करते हुए प्रवीण सोनी ने अपने पिता जी से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो पिताजी के अंतिम समय मे मुझे सेवा करने का अवसर मिला.
भाजपा नेता कमल देवांगन,कार्तिकेश्वर स्वर्णकार एवं अनंत थवाईत ने भी रामचरण सोनी गुरुजी के साथ बिताए राजनैतिक यात्राओं एवं सरस्वती शिशु मंदिर मे व्यवस्थापक सदस्य के नाते उनके योगदान को याद किया.