घायल कुत्ते को अस्पताल ले जाते दो बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा – “ये हैं असली हीरो”

नोएडा के दो मासूम बच्चों ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बच्चे एक घायल कुत्ते को छोटी-सी गाड़ी पर बैठाकर पशु अस्पताल की ओर ले जाते नजर आ रहे हैं। जानवर के प्रति इन बच्चों की सहानुभूति और सेवा-भावना ने लाखों दिलों को छू लिया है।
यह वीडियो नोएडा के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया था। जब वीडियो बना रहे शख्स ने बच्चों से पूछा कि क्या हुआ है, तो उनमें से एक ने मासूमियत से जवाब दिया, “हम कुत्ते को अस्पताल ले गए, और वह घायल हो गया।” इसके बाद दोनों बच्चे बिना रुके, बेहद सादगी और गंभीरता से गाड़ी को खींचते हुए अपने रास्ते पर निकल पड़े।
वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा,
“उन्होंने एक पल भी नहीं सोचा। किसी मदद का इंतज़ार नहीं किया। उन्होंने वही किया जो अक्सर बड़े नहीं करते। ये बच्चे असली हीरो हैं। हमें ऐसे ही दयालु, बहादुर और संवेदनशील बच्चों की परवरिश करनी चाहिए।”
इंटरनेट पर मिल रही सराहना:
एक यूजर ने लिखा, “ये परवरिश का कमाल है। इनके माता-पिता को सलाम।”
एक अन्य यूजर ने आग्रह किया, “कृपया, कोई इन बच्चों का विवरण भेजें। मैं कुत्ते का पूरा इलाज कराना चाहता हूं।”
एक यूजर ने बच्चों की स्थिति की ओर इशारा करते हुए लिखा, “भगवान इन मासूमों को आशीर्वाद दें। इतनी गर्मी में फटे कपड़े और साधारण चप्पलों में ये फरिश्ते सड़कों पर चल रहे हैं।”
एक और टिप्पणी आई, “इस देश का भविष्य दयालु हाथों में है।”
इस वायरल वीडियो ने दिखा दिया कि इंसानियत उम्र की मोहताज नहीं होती। ये बच्चे हमें सिखाते हैं कि संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और दया भाव किसी भी समाज की सबसे बड़ी ताकत होती है।