देश- विदेश

CRIME NEWS: निर्दयी पिता ने अपने 8 माह के मासूम बेटे को पटककर मार डाला, फिर उसके शव को गड्ढे में दबाया, आरोपी गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने आठ महीने के मासूम पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बसडीला गांव निवासी पंकज कुमार ने घरेलू विवाद के चलते अपने आठ माह के बेटे को पहले पलंग पर पटक कर घायल किया, फिर उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी ने शव को गांव के पास बह रही तेल नदी के किनारे एक गड्ढे में दबा दिया।

बच्चे की मां की शिकायत पर जलालपुर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शव को गड्ढे से बरामद कर जलालपुर के अंचलाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।