क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

CRIME NEWS: कोकीन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख रुपये का माल जब्त

रायपुर। शहर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर के रामरामा रेसिडेंसी के पास पुलिस ने तीन युवकों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभांक पॉल, सागर पीटर और सिद्धार्थ पांडेय, सभी निवासी रायपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 7.48 ग्राम कोकीन, एक चारपहिया वाहन, तीन आईफोन और नकद रकम जब्त की है। जब्त सामानों की कुल कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है।

कैसे हुआ खुलासा:

एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक रामरामा रेसिडेंसी के पास एक वाहन में बैठे हैं और प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन की बिक्री की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने मादक पदार्थ रखने और बेचने की बात कबूल की।

कानूनी कार्रवाई:

तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू राजेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 96/2025 के तहत धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।