देश- विदेश

हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

हैदराबाद के चारमिनार के पास स्थित गुलजार हाउस क्षेत्र में भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग झुलसकर घायल हो गए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैली और आसपास की कई दुकानों व इमारतों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई।

फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।