क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नाबालिग 2 लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर घर से भगा ले गए और दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, अलग-अलग दो मामले आए सामने

जांजगीर चांपा। अलग अलग मामलों में नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने और दैहिक शोषण करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पहला मामला चांपा थाना का है, जहां नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। छानबीन के दौरान चांपा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी समीर धीवर निवासी भोजपुर के द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने और उसका दैहिक शोषण किया। आरोपी की पतासाजी कर उसे  पकड़ा गया। उसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया।

दूसरा मामला शिवरीनारायण थाना का है, जहां नाबालिक बालिका को आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की जुर्म दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। छानबीन के दौरान पता चला कि अपहृता को आरोपी ईश्वर कश्यप के द्वारा  बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। कि सूचना पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अपहृता को आरोपी ईश्वर कश्यप के कब्जे  से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी ईश्वर कश्यप उम्र 19 साल निवासी अमलीडीह थाना गिधौरी जिला बलौदाबजार को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाना एवं शादी करने का झांसा देकर  दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार किया। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।