छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के दो होटलों से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 युवतियां और 4 पुरुष गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। शहर के दो अलग-अलग होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों और 4 पुरुषों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रायपुर के नहरपुरा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह क्षेत्र में गगन ग्रैंड होटल में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर गंज थाना पुलिस ने दोनों होटलों में एक साथ दबिश दी। छापे के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में कई युवक-युवतियों को पकड़ा गया।

पुलिस ने दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार किया है, जो इस अनैतिक कार्य में सहयोग कर रही थीं। होटल मालिकों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

गंज थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट (PITA Act) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट के पीछे कौन लोग हैं और इस नेटवर्क का विस्तार कहां तक फैला है।