क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के मोबाइल शॉप में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 7 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल जब्त

जांजगीर-चांपा। थाना चांपा क्षेत्र के गणेश मोबाइल शॉप में रात के समय चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। साइबर सेल एवं थाना चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 7 लाख रुपये के मोबाइल और अन्य सामान की चोरी की थी। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 विधि विरुद्ध बालकों और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. मणिशंकर कश्यप उर्फ गोलू (18 वर्ष), निवासी महंत भाठापारा थाना नवागढ़

2. हिमेश हंसराज उर्फ बखला (19 वर्ष), निवासी कमरीद थाना सारागांव

3. देवव्रत सिंह उर्फ बिट्टू (18 वर्ष 6 माह), निवासी महंत चंडीगढ़ा थाना नवागढ़

इनके साथ दो अन्य नाबालिग भी शामिल थे।

घटनाक्रम:

7 जून की रात करीब 3 बजे आरोपी गणेश मोबाइल शॉप में घुसे और शटर तोड़कर 18 मोबाइल, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान व नकदी चुरा ले गए।

पुलिस टीम ने मौके से भाग रहे आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।

जब्त सामग्री: 18 मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्पीकर, साइकिल, बाइक।

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में कार्रवाई हुई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर यादव, थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, और उनकी टीम ने सराहनीय योगदान दिया।