प्रयास सेवा संस्थान पर 50 हजार लेने का आरोप, संस्थान के लोगों ने पुलिस से की शिकायत, गौसेवा की दिशा में सालों से निःस्वार्थ सेवा कर रही संस्थान

जांजगीर चांपा। प्रयास सेवा संस्थान चांपा विगत 10 वर्षों से सड़क दुर्घटना में घायल , बीमार गौ माताओं का निस्वार्थ रूप से गौ सेवा देते आ रहा है वो भी सरकार से बिना कोई मदद के
हमारी संस्थान पूर्णरूप से जिले में एक प्रतिष्ठित व पंजीकृत संस्थान है।
बीते 15 जून रात्रि एक अज्ञात कार द्वारा बरपाली चौक चांपा में दो गौ माता को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया ,जिसमें एक गौमाता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरी गौ माता हमारे संस्थान गौसेवा सदन के ले जाते हुवे उनकी भी मौत हो गई। कुछ कथाकथित लोगों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें हमारी संस्थान बदनाम करने के उद्देश्य से कार मालिक से पचास हजार लेने निरर्थक आरोप लगाया जा रहा है जो प्रयास सेवा संस्थान चांपा के 10 वर्षों के निस्वार्थ सेवा और सभी सदस्यों की गरिमा , और सेवा को ठेस पहुंचा है, इसी गंभीर विषय को लेकर प्रयास सेवा संस्थान चांपा की पूरी टीम ने चांपा थाना पहुच कर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर इस गंभीर विषय पर जांच की मांग कि थाना प्रभारी गुप्ता जी द्वारा भी कहा गया इस गंभीर विषय पर जांच का आश्वासन दिया गया, आप सभी आपश्री से निवेदन है की आपकी कथा कथित बयान से हमारी संस्था के 10 वर्षों के गौसेवा की मेहनत प्रश्न चिन्ह लगाया है ये आपके लिए आमबात हो सकता है लेकिन हमारे संस्था के लिए स्वाभिमान की बात है ,आप भले ही हमारा गौसेवा में साथ न दे चलेगा पर बिना जानकारी के किसी बात को आम पब्लिक में साझा करना कहा सही है इस तरह संस्थान के खिलाफ दुष्प्रचार दुबारा पाया गया तो संस्थान इनके खिलाफ कार्यवाही हेतु बाध्य होगा।