छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के शिशु वाटिका से निकली नन्हें बच्चों की कांवर यात्रा

चांपा जांजगीर। सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में नन्हे भैया बहन ने कांवर यात्रा भोलेनाथ में जलाभिषेक किया। विद्यालय में शिशु वाटिका के तहत अपने संस्कृति परंपरा का अवगत कराते हुए एकता और भाईचारे की भावना के साथ कांवर यात्रा के महत्व और धार्मिक परंपराओं के बारे में सिखाने का प्रयास किया।

इस आयोजन में बच्चे कांवड़ व ध्वज लेकर “बम बम भोले” बोल बम ,हर-हर महादेव के बोल विद्यालय में गुंज उठा, विद्यालय परिसर में एक छोटी यात्रा की इस दौरान, उन्हें कांवर यात्रा के बारे मे और पारंपरिक लोकगीत गाने के लिए प्रोत्साहित किया ।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस कार्यक्रम प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप , प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय ,जिला प्रमुख शिशु वाटिका श्रीमती उषा देवांगन व श्रीमती जय कंसारी , श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती खुशबू कैवर्त, श्रीमती केश्वरी नामदेव, श्रीमती रजनी पाण्डेय, श्री सुनित स्वर्णकार, श्री योगेश, श्रीमती निशु राठौर,श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती राखी सिंह, शिव शिव कुमार बरेठ एवं विद्यालय परिवार सहयोग किये|