सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में सखी री सावन मन भायो कार्यक्रम आयोजित

चांपा जांजगीर। सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में बालिका शिक्षा के अंतर्गत दिनाँक 02 अगस्त को ” सखी री सावन भन भायो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना पाण्डेय (महिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष), श्रीमती अन्नपूर्ण शुक्ला शा मा शाला खपरीडीह प्रधान पाठक, श्रीमती कल्पना पटनायक शा.उ.मा शाला महुदा च शिक्षिका, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य कमललाल देवांगन के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के भैया -बहनों की पालक माताओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता लिया माताओं के लिए विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन झुला,कुर्सी दौड़, बाती बनाओ आदि शामिल है। कार्यक्रम का आरंभ सम्मानीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बालिका शिक्षा प्रमुख दीदी श्रीमती ललिता तिवारी के द्वारा बालिका शिक्षा के 10 परिषदों की जानकारी एवं बालिका शिक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। जिला शिशु वाटिका प्रमुख दीदी श्रीमती उषा देवांगन के द्वारा स्वर्ण प्राशन के महत्व, मोबाईल का उपयोग भोजन के समय न करने हेतु माताओं से आग्रह किया गया गृहकार्य , पठन-पाठन संबंधी चर्चा माताओं से की गई।

मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा सावन महोत्व के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला द्वारा अभिभावक के रूप में माताओं की अहम भूमिका होती है इस संदर्भ में जानकारी एवं वर्तमान समय में बालिकाओं पर पाश्चात्य संस्कृति के प्रभावों से बचने के संदर्भमें जानकारी दी गई। श्रीमती आर. कल्पना परनायक द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में पड़ने वाले भैया / बहनों के संस्कार शिक्षा घर व विद्यालय मिलकर माताओं से चर्चा की जानकारी दी गई एवं समाज में शिशु मंदिर की महत्ता क्या है इस पर जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय द्वारा अभिभावकों अभिभावक माताओं को भैया । बहनों के सर्वांगीण विकास के संदर्भ में विद्यालय में होने वाले विविध कार्यक्रमों को अवगत कराया गया विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार कश्यप द्वारा भैया। बहनों के पालन-पोषण में माँ की अहम भूमिका होती है माँ एक सृजनकर्ता के रूप में होती है बालक-बालिकाओं को एक योग्य नागरिक बनाने में अहम् भूमिका निभाती है इस संदर्भ में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मातृ भारती का गठन किया गया कार्यक्रम का संचालन कन्याभारती अध्यक्ष बहिन तृप्ति यादव द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती ललिता तिवारी श्रीमती मीनी देवांगन के मार्गदर्शन व श्रीमती उषा देवांगन, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती वंदना सोनी, श्रीमती रजनी पाण्डेय, श्रीमती केश्वरी नामदेव, श्रीमती खुशबू कैवर्त, श्रीमती जया कंसारी, श्रीमती रीना द्विवेदी, श्रीमती निशु राठौर,श्रीमती कल्पना यादव, श्रीमती दीपक साहू, कु.पायल देवांगन, कु.मल्लीका राठौर, श्रीमती पुष्पा राठौर, कु.रोशनी कंवर ,श्रीमती अनुसुइया यादव, श्रीमती पार्वती यादव आदि का योगदान रहा।
