भारत को आत्मनिर्भर बनाने पेंशनर चलाएंगे जन जागरूकता अभियान

जांजगीर चांपा। देश का एक मात्र राष्ट्रवादी विचारधारा आधारित पेंशनरों का सबसे सक्रिय संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रादेशिक अधिवेशन 03 अगस्त 2025 को आशीर्वाद भवन रायपुर में आयोजित किया गया।अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलकंठ टेकाम विधायक बीजापुर,विशिष्ठ अतिथि अनुराग पाण्डेय पूर्व कलेक्टर बीजापुर , वीरेन्द्र नामदेव प्रांताध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने भारत माता की पूजा अर्चना करके किया।
प्रांतीय संगठन मंत्री टी पी सिंह ने संगठन गीत प्रस्तुत किया।भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया।छत्तीसगढ़ राज्य समस्त 33 जिलों से भारी संख्या में पधारे पेंशनर साथियों को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त आई ए एस अधिकारी एवम केशकाल विधान सभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि पेंशनर साथी हमारे समाज के रीढ़ हैं।समाज के मार्गदर्शक हैं।शासकीय सेवा में लम्बे समय तक कार्य करने के कारण उन्हें देश, काल, परिस्थिति का अच्छा ज्ञान होता है।न केवल समाज को अपितु शासन प्रशासन को उनके दीर्घ अनुभव का लाभ लेना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि पेंशनरों की विविध समस्याओं को पेंशनर व विधायक होने के नाते विधान सभा में रखेंगे।मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन विधेयक 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने हेतु भरपूर कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूर्व कलेक्टर एवम पेंशनर अनुराग पाण्डेय ने कहा कि हमारे भारतीय समाज में परिवार के वरिष्ठ जनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।पेंशनर हमारे समाज के लिए विशिष्ठ व वरिष्ठ दोनों हैं।इनकी समस्याओं पर सरकार प्राथमिकता क्रम से विचार करे।आज सरकार राज्य के पेंशनरों को महंगाई राहत देने में अपनी असमर्थता जाहिर करती है।पेंशनरों का एरियर्स व महंगाई राहत को सरकार डकार रही है। महंगाई राहत,एरियर्स के लिए पेंशनरों को आंदोलन करना पड़ रहा है,यह इस राज्य के लिए अच्छा संदेश नहीं है।

अधिवेशन में राज्य भर से आए पेंशनरों को संबोधित करते हुए भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा कि हमारा संगठन देश हित,समाज हित को सर्वोपरी मानता है।राज्य सरकार के समक्ष पेंशनरों की विविध समस्याओं को एक ओर जहां हम दृढ़ता से शासन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करते हैं वहीं दूसरी ओर देश और समाज सेवा के लिए अपने आपको समर्पित करते हैं।भारत को आत्मनिर्भर बनाने,विश्वगुरु बनाने ,आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने हेतु भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ पूरे देश भर में जनजागरण अभियान चलाएगा।स्वदेश व स्वदेशी को अपने जीवन में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समाज सेवा का कार्य करेंगे।
अधिवेशन के अंतिम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ, जिसमें वीरेन्द्र नामदेव जी को आगामी तीन वर्षों के लिए पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।इस अधिवेशन में जांजगीर चांपा जिला से परमेश्वर स्वर्णकार, मनहरण सिंह राजपूत, ए आर घृत लहरे,,नैन सिंह क्षत्री,रामसेवक सोनी,छोटे लाल देवांगन,प्रभाकर देवांगन, नरेन्द्र कुमार कर्ष ,बसंत तिवारी ,चंद्र कुमार मिश्रा सहित दो दर्जन से अधिक पेंशनर साथियों ने उत्साह से भाग लिया।
