एनसीईआरटी तथा एनसीएसएम के द्वारा संचालित विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला सहायक एवं ब्लॉक समन्वयकों की नियुक्ति

जांजगीर चांपा। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक शरद कौशिक एवं गौरव कुमार वर्मा की अनुशंसा पर, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल (चांपा) को जिला जांजगीर-चांपा का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है।
जिला समन्वयक राजेन्द्र जायसवाल ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए, जिला सहायक समन्वयक के रूप में डॉ. रविन्द्र द्विवेदी, शिक्षक, चांपा भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन, शिक्षक, नवागढ़ को जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके साथ ही ब्लॉक समन्वयक के रूप में प्रदीप श्रीवास (बम्हनीडीह), लक्ष्मीनारायण तिवारी (बलौदा), श्रीमती निधिलता जायसवाल (पामगढ़), लक्ष्मीनारायण पाण्डेय (अकलतरा), लोमेश श्रीवास (नवागढ़) एवं किशोर शर्मा (चांपा नगर) को जिम्मेदारी दी गई है।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) – शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारत के योगदान से अवगत कराना है।
यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों के लिए भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है। इसके अंतर्गत छात्रों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण, कार्यशालाएं, वैज्ञानिक प्रतियोगिताएं तथा मार्गदर्शन प्रदान कर विज्ञान के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया जाता है।
इन सभी शिक्षकों को जिले में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला सहायक एवं ब्लॉक समन्वयकों के रूप में जिम्मेदारी सौंपे जाने पर, सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं शिक्षा जगत में हर्ष की लहर व्याप्त है।