क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सिलसिलेवार हुई चोरियों का पर्दाफाश, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों का माल बरामद

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने थाना जांजगीर क्षेत्र में सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। सायबर टीम की सक्रियता से 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरोह के 5 सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

आरोपी मकानों की रेकी कर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से 3 तोला से अधिक सोना, डेढ़ किलो चांदी के जेवर, नगदी 46,000 रुपये, मोबाइल एसेसरीज, 2 मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, चाकू और ताला तोड़ने के औजार सहित कुल 7 लाख रुपये की संपत्ति बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी:

1. दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू (28 वर्ष), निवासी जांजगीर गोड़तल्ला

2. रामकुमार कश्यप उर्फ मोना (26 वर्ष)

3. महावीर कश्यप उर्फ खोदू (24 वर्ष)

4. आनंद उर्फ प्रभात कश्यप (20 वर्ष)

5. मंगल पांडे (40 वर्ष) — सभी निवासी जर्वे (च), थाना जांजगीर

आरोपियों ने थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम उदयबंद, बिरगहनी, खोखसा, औराईखुर्द तथा थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम करमंदा में चोरी करना स्वीकार किया। इनके खिलाफ कुल 7 प्रकरण दर्ज हैं और गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।

जांच और कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी नैला उप निरीक्षक विनोद जाटवर की टीम ने कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर रेड कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की, जिसके बाद बरामदगी की गई। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की और पुरुस्कार की घोषणा की।